Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

काकोरी ट्रेन एक्शन : आकाशवाणी लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया संगीतोत्सव

काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष और स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर आकाशवाणी लखनऊ द्वारा आयोजित संगीतोत्सवः ”जश्न-ए-आज़ादी"

आकाशवाणी लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया संगीतोत्सव
आकाशवाणी लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया संगीतोत्सव

विगत 11 अगस्त (शनिवार) आकाशवाणी लखनऊ और उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में गोमतीनगर स्थित उर्दू अकादमी सभागार में संगीतोत्सव : जश्न ए आज़ादी का आयोजन किया गया।

जिसमें मुंबई, कानपुर, वाराणसी और राजधानी के विख्यात कलाकारों ने नाना प्रकार की विधाओं में अपनी अपनी संगीतमय प्रस्तुति देकर इस पावन संध्या को अविस्मरणीय बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ,

इस पावन सुवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी लखनऊ मीनू खरे ने काकोरी ट्रेन एक्शन के उन समस्त वीर शहीदों को नमन किया, आमंत्रित कलाकारों, अतिथियों और दर्शकों का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम प्रमुख ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक ऐसी महत्वपूर्ण घटना थी जिसके पश्चात् अंग्रेज सरकार भयभीत हो गई थी।

तत्पश्चात् शौकत अली, सचिव उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी शौक़त अली ने अमर वीर शहीदों को याद करते हुए अपने संबोधन में कहा कि यह पहला अवसर है जब उर्दू अकादमी और आकाशवाणी लखनऊ साथ मिलकर जश्न ए आजादी जैसा पाक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। 

जश्न ए आज़ादी इस संगीतोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए लखनऊ आकाशवाणी सहायक निदेशक (कार्यक्रम) सुमोना एस पाण्डेय ने बताया कि आज के संगीतोत्सव का शुभारंभ लखनऊ में जन्में और मुंबई से आए बांसुरी वादक पं० सुनील कांत गुप्ता के सुमधुर स्वनिर्मित बांसुरी वादन से हुआ, बांसुरी से निकली कर्ण प्रिय धुनों पर राग देश और देशभक्ति रचनाओं पर उनके साथ थे विख्यात तबलावादक पं० अरुण भट्ट और तानपुरे पर डा० प्रतिभा मिश्र और स्नेहिल ।

वाराणसी से आई विदुषी सुचरिता गुप्ता ने उपशास्त्रीय गायन में कजरी एवम राग-'मिश्र पीलू' में दादरा प्रस्तुत किया, तबले पर ठाकुर प्रसाद मिश्र, हारमोनियम पर दीपक चौबे और सारंगी पर ज़ीशान थे।

संगीत उत्सव में लखनऊ के वरिष्ठ तबला वादक पं० रविनाथ मिश्र, कथक नृत्यांगना डॉ0 मनीषा मिश्रा, प्रवीण कश्यप और उनके साथियों ने गानवृंद भारत देश महान, हम सबका अभिमान, आओ मिल के मनाएं उत्सव, ये है आज़ादी का महाउत्सव' गाया, डा० मनीषा मिश्रा द्वारा कथक के पारंपरिक पक्षों एवं अभिनय को देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे, तबले पर आराध्य प्रवीण, हारमोनियम पर धनंजय तथा तानपुरे पर नितीश पाल सिंह और शैलेश ने सहयोग दिया, प्रस्तुतियों के पश्चात् पंडित रविनाथ मिश्र और डा मनीषा ने कार्यक्रम प्रमुख मीनू खरे का विशेष आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत व ध्रुपद शैली की प्रस्तुति दी कानपुर से आए ध्रुपद गायक पं० विनोद कुमार द्विवेदी और आयुष द्विवेदी ने, राग 'यमन' , भाव प्रधान गीत 'शहीदों नमन है तुम्हें बार बार' प्रस्तुत किया।

इन समस्त प्रस्तुतियों के बाद मुंबई से आईं (लखनऊ की ) सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका दिलराज कौर के सभागार में आगमन और मंच पर आसीन होते ही पूरा सभागार दर्शकों की करतल ध्वनियों से गुंजायमान हो उठा।

अपनी प्रस्तुति से पूर्व पार्श्व गायिका ने सभी का अभिवादन लखनवी अंदाज़ में किया, साथ ही इस पावन कार्यक्रम के लिए शहर ए लखनऊ और आकाशवाणी लखनऊ को धन्यवाद कहा, 

मौसम मस्ताना, मेरा रंग दे बसंती चोला, इतनी मुद्दत बाद मिले हो जैसे लोकप्रिय देश भक्ति, फिल्मी गीतों और गज़ल गायकी से दर्शकों का ना सिर्फ उन्होंने मनोरंजन किया अपितु गीतों और अपने शहर लखनऊ की यादों को अपने ख़ास अंदाज़ और अपनी खूबसूरत सुमधुर आवाज़ में बयां किया।

जश्न e आज़ादी इस संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ उद्घोषक लखनऊ आकाशवाणी सुरेंद्र राजेश्वरी और नंदिनी मिश्रा ने किया।

इस विशेष संगीतोत्सव पर सभी आयु वर्ग के वरिष्ठ संगीत प्रेमियों संग लखनऊ आकाशवाणी परिवार के समस्त सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

.बबिता बसाक


Published: 21-08-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल