आज है 26 नवम्बर अर्थात् संविधान दिवस। इस अवसर पर देश में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।राजधानी लखनऊ में भी आज इस अवसर पर स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, संस्थानों आदि अनेक स्थानों पर नाना प्रकार के कार्यक्रम हुए।
गोष्ठी, व्याख्यान, चित्र प्रदर्शनी आदि के माध्यम से लोगों को संविधान के प्रति जागरूक किया गया।। राज्य संग्रहालय लखनऊ द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर वीथिका में एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। हर चित्र के साथ सम्बन्धित जानकारी को छात्र छात्राओं और आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक अवलोकन किया और अपना ज्ञानवर्धन किया।। चित्र प्रदर्शनी की आगंतुकों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त संग्रहालय द्वारा कॉपर होर्ड : वेपन्स स्पेशल रेफरेंस ऑफ स्टेट म्यूजियम लखनऊ , इस विषय पर एक विशेष व्याख्यान का भी आयोजन किया गया , जिसमें डा डी पी शर्मा, पूर्व निदेशक , भारत कला भवन, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी और विजय कुमार, पूर्व पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा स्लाइडस के माध्यम से उपस्थित सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम से पूर्व निदेशक राज्य संग्रहालय डा सृष्टि धवन द्वारा पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। उप निदेशक, राज्य संग्रहालय डा मीनाक्षी खेमका द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया।
कार्यक्रम में नवयुग कॉलेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज, लखनऊ विश्वविद्यालय, ए पी सेन जुबली कॉलेज, शकुंतला मिश्रा कॉलेज सहित अन्य कॉलेज के छात्र छात्राएं और राज्य संग्रहालय के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अन्त में निदेशिका द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया गया।
- Bobita basak, lucknow