Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज : डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत के दिशा निर्देशन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए एम्स ऋषिकेश से एसोसिएट प्रोफेसर ,कम्युनिटी रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष कुमार को आमंत्रित किया गया ,

डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 16-09-2023


डॉ० संतोष कुमार के द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि आपको अपने घर के साथ-साथ अपने घर के आसपास भी बरसात का पानी एकत्र नहीं होने देना है और जहां पर भी पानी जमा हो वहां पर उसे गिरा दें।

किसी भी तरह से नष्ट कर दें और यह कार्य आपको एक हफ्ते तक लगातार करना है ,क्योंकि डेंगू के मच्छर का जीवन चक्र एक सप्ताह का होता है अगर हमने उसके जीवन चक्र की अवस्थाओं को पूरा नहीं होने दिया तो डेंगू फैलने से रोक सकते हैं ।

इसे महामारी का रूप लेने से रोका जा सकता है, साथ ही यदि डेंगू हो भी जाए तो उसमें किसी तरह की घबराने की आवश्यकता नहीं है। घर पर रहकर आराम करें ,तरल पेय पदार्थ का सेवन अधिक से अधिक करें।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने डेंगू से बचने की सभी बातों को गंभीरता से सुनते हुए उससे बचने का और अपने आसपास पानी एकत्र न होने के का भी संकल्प लिया । मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, डॉ० सुनील दत्त थपलियाल,शिव प्रसाद बहुगुणा, जयकृत सिंह रावत,रंजन अंथवाल सहित अन्य मौजूद रहे।


Published: 16-09-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें