Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हिंदी पखवाड़ा : समापन समारोह का आयोजन

आज दिनांक 14.09.2023 को हिन्दी पखवाड़े के समापन समारोह का आयोजन किया गया। हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी के प्रगामी प्रचार-प्रचार हेतु कार्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कार्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। इन आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

समापन समारोह का आयोजन समापन समारोह का आयोजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सी०पी० गोयल, वन महानिदेषक एवं विषेष सचिव, भारत सरकार द्वारा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में डा० विवेक सक्सेना, उप वन महानिदेषक (केंद्रीय), डा० प्राची गंगवार, उप वन महानिरीक्षक (केंद्रीय), डा० प्रणय मिश्रा, सहायक वन महानिरीक्षक (केंद्रीय), डा० सत्या, वैज्ञानिक 'ई' एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इस कार्यालय द्वारा हिन्दी पत्रिका "हिन्दी मैं कहाँ हूँ" के चौथे संस्करण का प्रकाषन सुनिष्चित किया गया। पत्रिका का विमोचन अध्यक्ष महोदय श्री सी०पी० गोयल, वन महानिदेषक एवं विषेष सचिव, भारत सरकार द्वारा किया गया तथा हिन्दी पत्रिका के प्रकाषन हेतु इस कार्यालय की उनके द्वारा सराहना की गई।


Published: 14-09-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें