Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नगर पालिका परिषद : साफ पानी एकत्रित होने के स्थलों का निरीक्षण

साफ पानी एकत्रित होने के स्थलों का निरीक्षण साफ पानी एकत्रित होने के स्थलों का निरीक्षण
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

डोईवाला, 08-09-2023


नगर पालिका परिषद डोईवाला ने उप जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए डोईवाला क्षेत्र के सभी ऐसे स्थलों का निरीक्षण किया गया जहां पर साफ पानी एकत्रित होने की संभावना है जिसमें लार्वा पैदा होने की पर संभावना हो , कई जगह मौके पर सपनी संबंधित व्यक्ति की लापरवाही से साफ पानी और गंदगी एकत्रित होता हुआ पाया गया ,

जिसके क्रम में नगर पालिका टीम द्वारा 15 व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया तथा 12500 रुपए जुर्माना वसूला गया साथ ही सभी को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक किया गया और बताया गया कि वह किसी भी हालत में साफ पानी को ज्यादा दिन तक अपने आसपास या घरों के आसपास एकत्रित न होने दें आप सबके द्वारा किए गए छोटे से उपाय से डेंगू के लार्वा को समाप्त किया जा सकता है अभियान तेलीवाला, प्रेम नगर और भानियावाला क्षेत्र में चलाया गया ।

मौके अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी , TS रविंद्र पवार ,JE अखिलेश खंडूरी जी, शुभम अंकित आदि लोग उपस्थित रहे ।


Published: 08-09-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें