Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

राष्ट्रीय खेल दिवस : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन  भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को प्राधिकरण के उप महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
 
इस अवसर पर प्राधिकरण के निदेशक डाँ. नील जैन और ले. कर्नल (डाँ.) प्रवीण कुमार सिंह भी उपस्थित थे। आयोजित किए गए खेल प्रतियोगिताओं में कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी लोगों ने खेल की मदद से स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों को फिट रखने की शपथ ली। राष्ट्रीय खेल दिवस को हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है।
 
इस अवसर पर बोलते हुए श्री प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस का मुख्य उद्देश्य हमारे जीवन में खेल-कूद के महत्व को दर्शाना हैं। इसके साथ ही यह दिन मनाने के पीछे एक उद्देश्य यह भी हैं कि हम अपने देश के युवाओं में खेल को अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित कर पायें और उनके अंदर ये भावना उत्पन्न कर पायें,
कि वे अपने खेल के बेहतर प्रदर्शन के द्वारा खुद की तरक्की तो कर ही सकते हैं, साथ ही साथ उनके अच्छे खेल प्रदर्शन से देश का नाम भी वे ऊँचा करेंगे और राष्ट्रीय गौरव भी बढाएँगे।

Published: 30-08-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें