Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

विशेष दुबे : अब दिखाएंगे राष्ट्रीय क्रिकेट में दम

भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है और कई बच्चे खिलाड़ी और क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं। डीपीएस सिद्धार्थ विहार गाजियाबाद ग्राउंड पर महाराष्ट्र से पांच सदस्यों वाली चयन समिति की निगरानी में एनसीआर ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

अब दिखाएंगे राष्ट्रीय क्रिकेट में दम अब दिखाएंगे राष्ट्रीय क्रिकेट में दम
Author
सिटीजन ब्यूरो

प्रयागराज, 30-08-2023


इस टूर्नामेंट में एनसीआर हरियाणा राजस्थान और गाजियाबाद के कई स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट के फाइनल में डीपीएस राजनगर गाजियाबाद और हरियाणा के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। जिसमें हरियाणा विजेता रही और डीपीएस राजनगर गाजियाबाद रनरअप रही।

टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाले विशेष दुबे पुत्र सुधांशु दुबे को महाराष्ट्र से आई पांच सदस्यों वाली चयन समिति ने राष्ट्रीय टीम के लिए चुना है।

जिसकी सूचना स्कूल प्रबंधन ने विशेष दुबे को दिया तो परिवार में खुशी का माहौल छा गया।

विशेष दुबे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के हरीपट्टी गांव के रहने वाले हैं। विशेष दुबे डीपीएस राजनगर गाजियाबाद के छात्र हैं विशेष के बड़े पिता अमृतांशु दुबे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बात करने पर उन्होंने बताया, कि विशेष बचपन से ही काफी तेज और मेहनती है। और अपने नाम के अनुरूप भी है।

और आज जब राष्ट्रीय टीम में चयन होने की जानकारी मिली तो हम सब की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भदोही ग्राम वासियों को भी इस बात की जानकारी मिलने पर पटाखे फोड़े और खुशहाली मना रहे हैं।


Published: 30-08-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें