Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन : कोविड-19 टीकाकरण शिविर

बूस्टर डोज के बारे में आमजन में स्वास्थ संबंधी भ्रांतियां हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है. बूस्टर डोज भी पहली व दूसरी दोस्त की तरह पूर्णतया सुरक्षित है. आज शिविर के माध्यम से इस पर भी प्रकाश डाला गया.

कोविड-19 टीकाकरण शिविर कोविड-19 टीकाकरण शिविर
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 02-09-2022


लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा दिनांक 1 सितंबर 2022 को अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड ऋषिकेश में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया गया, शिविर में 115 लोगों ने टीका लगवाया.

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष लियो लायन रजत भोला ने बताया कि गत लगभग 2 माह से देखने में आ रहा है कोविड-19 के केस पुनः तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं किंतु बावजूद इसके अभी लोगों ने अभी तक बूस्टर की डोज नहीं लगवाई है तथा 12 साल से ऊपर वाली बच्चे भी वैक्सीन लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं. इसी के दृष्टिगत क्लब द्वारा कैंप लगाकर नगर में लोगों को प्रोत्साहित करते हुए टीकाकरण करवाया.

संस्थापक लियो लायन ललित मोहन मिश्र ने बताया कि प्राय: देखने में आ रहा है कि बूस्टर डोज के बारे में आमजन में स्वास्थ संबंधी भ्रांतियां हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है. बूस्टर डोज भी पहली व दूसरी दोस्त की तरह पूर्णतया सुरक्षित है. आज शिविर के माध्यम से इस पर भी प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर सचिव मोहित गनेरीवाला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, जगमीत सिंह, विनीत चावला, विशाल संघर, दिनेश अरोड़ा, विकास ग्रोवर, शिवम अग्रवाल, जगदीश पनेसर, प्रभजोत सिंह, प्रदीप गुप्ता, अमित सूरी जूनियर, पवन शुक्ला, योगेश कालड़ा, राहुल सक्सेना आदि उपस्थित रहे.


Published: 02-09-2022

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें