Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मजदूर वर्ग के पसीने की गाढ़ी कमाई : विधायक समेत मठाधीशों ने उडाई

राजस्थान प्रदेश के 8 जिलों और 21 तहसीलों में बसे करीब 50,000 मेहनतकश मजदूर वर्ग के पसीने की गाढ़ी कमाई को धर्म और समाज के मठाधीश बन कर हड़पने के तीन आरोपियों ने स्थानीय विधायक बगरू विधानसभा क्षेत्र की गंगा देवी को अपना हथियार बनाया.

विधायक समेत मठाधीशों ने उडाई
विधायक समेत मठाधीशों ने उडाई

राजस्थान प्रदेश के 8 जिलों और 21 तहसीलों में बसे करीब 50,000 मेहनतकश मजदूर वर्ग के पसीने की गाढ़ी कमाई को धर्म और समाज के मठाधीश बन कर हड़पने के तीन आरोपियों ने स्थानीय विधायक बगरू विधानसभा क्षेत्र की गंगा देवी को अपना हथियार बनाया. वहीँ क्षेत्रीय विधायक गंगा देवी भी तीनों आरोपियों को 8 अन्वेषण अधिकारियों द्वारा प्रमाणित आईपीसी की धारा 420,406,467,468, 120बी,409 जैसी संगीन और गंभीर प्रमाणित आरोपों के बावजूद उल्टे परिवादियों को ही झूठे मुकदमों में फंसाने की पुलिस से धमकी दिलवा रही हैं. स्थानीय विधायक जरिए पुलिस प्रशासन के उल्टे परिवादियो को ही मुकदमा वापस लेने का दबाव डालवा रही है.

नागोरी समाज गाडीत सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी वकील ने प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया को बताया कि वर्ष 2008 से 2018 तक करीब 10 वर्ष तक ना तो संस्थाओं का कोई चुनाव हुआ और ना ही चुनाव करवाया गया और 10 वर्षों तक समाज से धर्म के नाम पर 82,33,926 रुपए की प्रमाणित रसीद देकर अवैध वसूली करते रहे जिसका उन्होंने आज तक ना तो कोई सोसाइटी में रजिस्ट्रेशन करवाया और न ही संस्था के नाम पर कोई पैन कार्ड आयकर विभाग से जारी करवाया. इन प्रमाणित रसीद के बावजूद तीनों आरोपी स्थानीय कांग्रेसी विधायक के वरदहस्त के चलते पुलिस से सांठगांठ करके उल्टे परिवादियो को ही उलटे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए राजीनामा पर हस्ताक्षर कराना चाह रहे हैं. नतीजा यह है इस नौवे जांच अधिकारी ने तो सारी सीमाएं पार कर दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जांच अधिकारी भरत राज से फोन पर वार्तालाप करने पर बताया मेरे पास ऊपर से दबाव है राजीनामा कराने का. इस जांच अधिकारी के कार्यप्रणाली से दुखी होकर दिनांक 20 मई को दोपहर 3:00 बजे पिंक सिटी प्रेस क्लब में अपने समाज के हजारों लोगों के साथ उपस्थित होकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर गहलोत सरकार और डीजीपी से न्याय की उम्मीद की मांग की.

नागौरी समाज ने गबन के आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुरान खानी का आयोजन किया
नागोरी समाज का रुपया गबन करने वाले रईस मौलाना अब्दुल हकीम एवं मुन्ना खान को पुलिस द्वारा दोषी मानने के उपरांत भी गिरफ्तार नहीं किया जाने की स्थिति में नागोरी समाज द्वारा खोनागोरियान में स्थित जामा मस्जिद पर पुलिस प्रशासन को सद्बुद्धि देने हेतु सुबह 11:00 से 12:00 तक कुरान खानी का आयोजन किया जिसमें समाज के काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे नागौरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष हाजी वकील ने कहा हमने पुलिस प्रशासन को 7 दिन का टाइम दिया है. अगर 7 दिन में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो हमें मजबूरन उग्र आंदोलन पर आमादा होना पड़ेगा.


Published: 22-05-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल