Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पोकरण : जन-जागरूकता के लिए डेमो/उपकरण प्रदर्शनी

एसडीआरएफ राजस्थान सेनानायक पंकज चौधरी आई पी एस ने निर्देश पर “ एफ “ कम्पनी, जोधपुर रोषन अली, प्लाटून कमाण्डर के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण (जैसलमेर) मे प्रातः 10.30 बजे डेमो/उपकरण प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें एसडीआरएफ के जवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया.

जन-जागरूकता के लिए डेमो/उपकरण प्रदर्शनी
जन-जागरूकता के लिए डेमो/उपकरण प्रदर्शनी

एसडीआरएफ राजस्थान सेनानायक पंकज चौधरी आई पी एस ने निर्देश पर “ एफ “ कम्पनी, जोधपुर रोषन अली, प्लाटून कमाण्डर के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण (जैसलमेर) मे प्रातः 10.30 बजे डेमो/उपकरण प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें एसडीआरएफ के जवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया.

जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूल के स्टाफ, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार, भूकम्प, बाढ, आग, दुर्घटना के समय किए जाने वाले उपाय एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई. इसके पश्चात एसडीआरएफ के पास उपलब्ध आपदा बचाव राहत उपकरणों की प्रदर्षनी में जानकारी प्रदान की गई. जनजागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल, 30 स्टाफ व 500 छात्र-छात्राएं, स्थानीय थाने के कार्मिक, मीडियाकर्मी एवं स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे. जन-जागरूकता कार्यक्रम को विद्यालयों के स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहनीय बताया गया तथा लोगों ने बढ-चढ कर जनजागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया.


Published: 18-02-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

पोकरण में सैन्य जनजागरूकता
पोकरण में सैन्य जनजागरूकता