Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

महानगर कांग्रेसियों ने : मंत्री प्रेमचंद का फूंका पुतला

मंत्री प्रेमचंद का फूंका पुतला
मंत्री प्रेमचंद का फूंका पुतला

महानगर कांग्रेसजनों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका है । शुक्रवार को आक्रोशित कांग्रेसजनों ने देहरादून तिराहा पर नारेबाजी कर कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंका है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व कांग्रेस पार्षद दल नेता देवेंद्र कुमार प्रजापति ने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा सदन में ऋषिकेश विधायक व मंत्री अग्रवाल ने भरी सभा में उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को अपशब्द का प्रयोग किया है , उससे उत्तराखंड का हर एक नागरिक शर्मिंदा है की सत्ता में बैठे हुए मंत्री अग्रवाल सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं कि वह विधायक से बदतमीजी करने का काम कर रहे हैं और पिछले कुछ समय में आम नागरिक हो या वृद्ध महिला हो सभी से बदतमीजी करते आ रहे हैं इसका पूरी कांग्रेस व पूरे आमजन विरोध करते हैं व मंत्री अग्रवाल के इस्तीफा की मांग करते हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मोहन शर्मा व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार में दर्जे पर बैठे हुए विधायक सत्ता की हनक में अपनी वाणी पर संयम भी खो चुके हैं वह लगातार उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को गाली देने का वह असभ्य भाषा बोलने का काम करते आ रहे हैं इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं वह मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द उनको मंत्री पद से हटाया जाए। मौके पर शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्रा, अरविन्द जैन, प्रदीप जैन, बी एस पयाल, राजेन्द्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, पार्षद सरोजिनी थपलियाल, मधु जोषी, उमा ओबेरॉय, मनीष जाटव, बृज भूषण बहुगुणा, गौरव यादव गोल्डी, ऋषि सिंघल, विवेक तिवारी, सौरभ वर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, भूपेंद्र राणा, सभासद गजेन्द्र सिंह सजवान, हिमांशु जाटव, सुमित चौधरी, विक्रम वशिष्ठ, नवीन भट्ट, राजेश शाह, मधु मिश्रा, राजेंद्र कोठारी, कार्तिक कुशवाह, आशीष कटारिया, नागेन्द्र सिंह, अमित जाटव, अक्षय जाटव, पुरंजय राजभर सहित अन्य मौजद रहे ।


Published: 21-02-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल