Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

खाई में गिरी ऑल्टो : 2 की मौत

जनपद-पौड़ी-धूमाकोट क्षेत्रांतर्गत भौंन खाल्यूं डांडा के पास ऑल्टो कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

2 की मौत
2 की मौत

एसडीआरएफ टीम को थाना धूमाकोट से सूचना प्राप्त हुई कि भौंन-खाल्यूं डांडा क्षेत्र में एक वाहन (DL5 CR 4864 ऑल्टो) गिरने की सूचना है, जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट धुमाकोट से एसडीआरएफ टीम अपर उप निरीक्षक देवेंद्र नेगी के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि उक्त दुर्घटनाग्रस्त कार में 03 लोग सवार थे। जिनमें से 02 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों के शव को खाई से निकालकर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया व एक व्यक्ति को घायल अवस्था में खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर उपचार हेतु 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

घायल व्यक्ति का नाम- 

किशोर कुमार पुत्र लीलाराम, उम्र 35 वर्ष निवासी-परशुराम इनक्लेव बुराडी नॉर्थ दिल्ली।

मृतक के नाम

1- रमेश लाल पुत्र मुकंद लाल,उम्र 17 वर्ष, निवासी-धूमाकोट पौड़ी।

2- प्रदीप पुत्र धीरेन्द्र, उम्र 37 वर्ष, निवासी-धूमाकोट पौड़ी।


Published: 15-01-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल