सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के छटवे दिवस का शुभारंभ सर्वधर्म प्रार्थना एवं योगाभ्यास के साथ हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने बताया कि आज स्वयंसेवियों ने चार ग्रुप में जाकर आसपास के क्षेत्र में नशा मुक्ति पर लोगों को जागरूक किया। नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। बौद्धिक सत्र में पर्यावरण विद् हेमंत गुप्ता पर्यावरण संरक्षण समिति एवं कचरा प्रबंधन के प्रांत संयोजक, जिला नोडल अधिकारी विजयपाल सिंह, कचरा प्रबंधन के जिला प्रमुख अनीता कोहली, प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, नरेंद्र सिंह रावत मनोज गुप्ता कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी, रविंद्र सिंह परमार उपस्थित रहे। वही हेमंत गुप्ता ने कहा यह ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है कि पर्यावरण को बचाकर हम मानवता को बचा रहे हैं। हमें यह अपने अस्तित्व के लिए करना है, न कि धरती के अस्तित्व के लिए। पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार करना, उसकी रक्षा करना और उसे बनाए रखना है हमारा पहला कर्तव्य है। विनीत कोहली ने कहा कि हमें कचरा नहीं करना चाहिए और सुख कूड़ा तथा गील कूड़ा अलग-अलग ही रखना चाहिए। जिला नोडल अधिकारी विजयपाल सिंह ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना हमे जीवन जीने की कला सिखाता है और समाज में रहकर समाज के जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमारे अस्तित्व को बनाता है।