जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने कहा कि दीपावली का त्यौहार मनाना तभी सार्थक होगा जब हमारे बच्चों में आधुनिकता के साथ भी सनातन की संस्कृति एवं संस्कार होंगे। उन्होंने कहा कि दीपावली पर सभी संकल्प के साथ अपने बच्चों में सनातन की उमंगें जागृत करें। दीपावली पर एक कदम सनातन की ओर भावना लेकर इसे अभियान बनाएं। महंत राजेंद्र पुरी ने कहा कि हिंदुत्व, सनातन धर्म, संस्कृति एवं हिंदू संस्कारों के प्रति जन चेतना जागृत करना जरूरी है। लोगों से आह्वान किया वह सनातन संस्कृति के संस्कार अपने बच्चों को देने का काम करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ सनातन का ज्ञान जरूरी है। सनातन के ज्ञान से राष्ट्र एवं हिंदुत्व मजबूत होगा। इस अवसर पर जग ज्योति दरबार में भंडारा भी दिया गया। इस अवसर पर सौरभ शर्मा, प्रसाद मिश्रा, सतीश गुप्ता, अनूप अवस्थी, शिवशंकर, राहुल सिंह, अजय राठी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक