विद्यार्थियों ने किया भ्रमण
देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम न्यू सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल और प्रशासनिक अधिकारी सूबेदार मेजर सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में विभिन्न ऐतिहासिक, शैक्षणिक, पर्यटन एवं तीर्थ स्थलों का भ्रमण करवाया गया।
इस भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को गीता ज्ञान संस्थानम और तिरुपति बालाजी मंदिर भी ले जाया गया। विद्यार्थियों ने इस दौरान गीता शोध केंद्र में गीता से संबंधित वीडियो देखी और लाइट एंड साउंड शो का आनंद लिया। भ्रमण कार्यक्रम में अध्यापिका शिवानी और पूजा शर्मा विद्यार्थियों के साथ रही। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी वैदिक आचार्य संजीव श्रीवास्तव से मिले और उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई। स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में धार्मिक संस्कार पैदा करना और ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों बारे ज्ञान अर्जित करना है।
भ्रमण कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थी एवं शिक्षक।
-वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक