देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल तथा श्री जयराम न्यू सैनिक स्कूल में दीपावली पर्व व हरियाणा दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री जयराम शिक्षण संस्थान के विशाल ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती व मां लक्ष्मी जी की आराधना की गई। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा श्री गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी गई। संगीत अध्यापक घनश्याम एवं बच्चों ने सुंदर भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी भजन को नृत्य के रूप में प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त भी बच्चों ने अनेक सुंदर नृत्य एवं नाटिकाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने कार्यक्रम में शामिल होकर सभी बच्चों को दीपावली पर्व एवं हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व रोशनी का पर्व है। पांच दिनों तक चलने वाला यह पर्व हर ओर खुशियों का संचार करता है। हम सभी को यह त्यौहार आपसी प्रेम एवं भाईचारे से मनाना चाहिए। कौशिश करनी चाहिए कि हमारे आस-पास के सभी लोग प्रसन्न हों, असहाय व बेसहारा लोगों की मदद करने कर उनके त्यौहार को भी खुशियों से भर दें। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
दीपावली व हरियाणा दिवस कार्यक्रम में भाग लेते बच्चे तथा दीपावली पूजन के अवसर पर शिक्षक
- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक