Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

फैशन शो : लोक परिधानों का जलवा

फैशन शो में रत्नावली के मंच पर दिखा हरियाणा के आधुनिक लोक परिधानों का जलवा

लोक परिधानों का जलवा
लोक परिधानों का जलवा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा रत्नावली राज्य स्तरीय सांस्कृतिक समारोह के दूसरे दिन हरियाणवी आधुनिक लोक परिधानों का जलवा देखने को मिला। रत्नावली समारोह में हरियाणा के लोक पारंपरिक परिधानों की प्रतियोगिता का आयोजन तो किया ही गया, इसके साथ आधुनिक परिधानों को भी मंच प्रदान किया गया।

युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बना रहा है। इसके साथ ही हरियाणा के लोक परिधानों को नये स्वरूप में रत्नावली के मंच पर प्रस्तुत कर युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग ने हरियाणा की संस्कृति को एक कदम और आगे बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के लोक परिधानों को पहनने की परंपरा धीरे-धीरे कम हो रही है। इस परंपरा को जीवंत रखने के लिए हरियाणवी लोक परिधानों के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया है।

फैशन शो में गवर्नमेंट कॉलेज फार गर्ल्स पलवल, स्टेट इंस्ट्टियूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन टीचर एजुकेशन कुरुक्षेत्र, गवर्नमेंट कॉलेज जींद, जींद इंस्ट्टियूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नॉलाजी जींद, आरकेएसडी कॉलेज कैथल, आईजीपीजी महिला महाविद्यालय कैथल, केयू कैम्पस, केएम गवर्नमेंट कॉलेज नरवाना की टीमों ने रैम्प वॉक में भाग लेकर हरियाणा के लोक परिधानों को रत्नावली के रैंप पर नवीन स्वरूप में प्रस्तुत किया। फैशन शो में अलग-अलग तरह की धोतियां, पगड़ी के अलग-अलग स्वरूप, घाघरा, घाघरी, कुर्ता-कुर्ती, लहंगा आदि लोक परिधानों को मंच पर प्रस्तुत किया गया है। हरियाणवी फैशन शो में कलाकारों ने रैंप पर देशी परिधानों को आधुनिक स्वरूप में प्रस्तुत किया। मंच का संचालन उपासना ने किया।

27 अक्टूबर के कार्यक्रम।

प्रो. विवेक चावला ने बताया कि हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 37 वें राज्य स्तरीय रत्नावली महोत्सव तीसरे दिन 27 अक्टूबर को ऑडिटोरियम हॉल में हरियाणवी चौपाल, ग्रुप डांस रसिया व संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं आरके सदन में हरियाणवी फोक इंस्ट्रुमेंटल सोलो, हरियाणवी वन एक्ट प्ले, ओपन एयर थियेटर में ग्रुप सोंग हरियाणवी, सीनेट हॉल में कविता व हरियाणवी क्विज (फाइनल), खुले मंच पर सांग कंपटीशन स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होंगी तथा क्रश हॉल में ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रदर्शनी प्रदर्शित की जाएगी।


Published: 26-10-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल