Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मानवता के कल्याण में रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा

केयू यूथ रेडक्रॉस व शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित

प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा
प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा

मानवता के कल्याण में रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है क्योंकि रक्तदान के द्वारा हम जरूरतमंद मनुष्य की जान बचाकर पुण्य के भागी बन सकते हैं। इसलिए ऐसा पुण्य एवं सामाजिक कार्यों में विद्यार्थियों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

यह उद्गार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा विभाग के योगा हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए कहा कि सभ्य समाज में मानव हित के कल्याण कार्यों में युवाओं को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त व अन्य चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराना एक अच्छे नागरिक का प्रथम कर्तव्य बनता है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में युवाओं का यह उत्साह बताता है कि आज की युवा पीढ़ी समाज को लेकर कितनी संवेदनशील है।

इस अवसर पर केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता, प्रभारी यूथ रेडक्रॉस यूटीडी यूनिट प्रो. एआर चौधरी व डीन एजुकेशन व शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्ष प्रो. उषा रानी ने पुष्प गुच्छ देकर कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का स्वागत किया।

रक्तदान शिविर में शारीरिक शिक्षा विभाग के 80 विद्यार्थियों सहित शिक्षकों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के अंत में शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्ष एवं डीन एजुकेशन प्रो. उषा रानी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. उषा रानी, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. डीएस राणा सहित प्रोग्राम काउंसलर डॉ. जतिन कालोन सहित विभाग के शिक्षक, यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवक मौजूद रहे।

 

 

- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक


Published: 22-10-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल