हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव डा. सुषमा गुप्ता ने कहा कि बाल प्रतियोगिताओं से बच्चों का मानसिक व बौद्घिक विकास होता है, साथ ही रचनात्मक प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाने का मौका भी मिलता है।
मानद महासचिव डा. सुषमा गुप्ता बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद जिला शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बच्चों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि हर बच्चें के अंदर प्रतिभा छुपी होती है बस उसे निखारने के लिए बाल भवन जैसें मंचों की आवश्यकता है, जो जिला बाल कल्याण परिषद बेखुबी निभा रही है।
उन्होंने कहा कि यहां पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जो प्रस्तुति दी गई है, वह बेहद ही सराहनीय है, जिसके लिए वह अध्यापकों को इसका श्रेय देते है। उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपना आशीवार्द भी उन्हें दिया। उन्होंने बाल भवन में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का निरीक्षण भी किया तथा बच्चों से बातचीत भी की।
इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी गौरव रोहिला ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा जिला स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं के तहत जो प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी, उसकी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिताएं आगामी 19 अक्टॅूबर तक चलेगी। इन प्रतियोगिताओं में सरकारी व निजी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि जो प्रतियोगिताओं आयोजित हो रही है उनमें सोलो डांस, पट्रोर्टिक डांस, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, गु्रप डांस, कार्ड मेकिंग, दीया कैंडल डैकोरेशन, थाली पूजन,कलश डैकोरेशन, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता, फन गेम्स, लेखन प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताएं शामिल है। इस मौके पर सीडब्लयूओ मुख्यालय सरोज मलिक, जिला रैड क्रॉस सोसाएटी के सचिव डा. सुनील कुमार सहित जिला बाल कल्याण परिषद का स्टाफ, अध्यापकगण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक