काव्योम फ़ाउण्डेशन द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के महात्मा गांधी पार्क में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की जन्मतिथि एवं सुविख्यात कवि सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' की पुण्यतिथि पर साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
अंशिका शुक्ला और मानस बाजपेयी मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे। देवांश तिवारी ने संगोष्ठी के प्रथम चरण का संचालन किया।
प्रथम चरण में अंशिका शुक्ला और जय सिंह ने सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' के व्यक्तिगत एवं साहित्यिक जीवन से जुड़े कई किस्से सुनाए एवं उनकी कविताओं पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही मानस बाजपेयी, मिथुन कुशवाहा और वरुण शुक्ला ने डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के व्यक्तित्व एवं उनके कार्यों पर चर्चा की।
तत्पश्चात् काव्योम फ़ाउण्डेशन द्वारा आयोजित 'उद्बोध-2.0' के पहले आमंत्रण 'एकल नाट्य' प्रतियोगिता की विजेता शगुन वर्मा को अंशिका शुक्ला ने मेडल देकर पुरस्कृत किया एवं बधाईयां दी।
साथ ही काव्योम परिवार की टेक टीम के प्रमुख अर्पित सिंह द्वारा रुपाली शेखर एवं वैभव त्रिवेदी को बेस्ट टेक इंटर्न का अवॉर्ड दिया गया और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी के दूसरे चरण (ओपन माइक) का संचालन प्रशांत प्रखर ने किया। इस चरण में जय सिंह और देवांश तिवारी ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की। अनमोल मिश्रा और प्रशांत प्रखर ने अपनी ग़ज़लों से संगोष्ठी में समा बाँध दिया। सत्यदेव सिंह ने स्वरचित गीत 'जानकी-जानकी' सुनाया, जिस पर संगोष्ठी में ख़ूब तालियाँ बजीं। इस संगोष्ठी में कई नए सदस्य भी जुड़े। संगोष्ठी में उपस्थित अन्य कई सदस्यों ने भी अपनी कविताएं प्रस्तुत की।
- प्रशांत प्रखर / लखनऊ