भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने जनसभा कोई सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भारी बहुमत से तीसरी बार मजबूत भाजपा सरकार बनेगी प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है लाडवा के ब्राह्मण धर्मशाला, भगवान पुर कालोनी पिपली , खेड़ा मंदिर परिसर गाँव जालखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा राष्ट्र स्वाभिमान जागृत हो गया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की पूरी दुनिया में उनकी नितियों की पूरे देश में सराहना होती है।सबका साथ सबका विकास सर्व धर्म सम्भाव की नीति से पूरे प्रदेश की जनता में विश्वास बढ़ा है। केन्द्र व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जनकल्याणकारी योजनाओ के साथ-साथ लाडो गृहिणी योजना में प्रत्येक प्रदेश की महिला को 2100 रुपए प्रति मासिक देने का , अगनिविरों को सरकारी नौकरी की गारंटी से जहाँ युवा शक्ति व महिलाओँ में विश्वास बढ़ा है वहीं विरोधियों में निराशा बढ़ रही हैं ।
उन्होंने कहा झूठ व भर्म फलाकर गुमरा करने का काम करती है जिससे जनता समझ चुकी है भाजपा 8 अक्टूबर के बाद प्रदेश में सरकार बनाएगी जो भी जनहित की योजनाएँ होंगी उससे प्राथमिकता से पूरा करने हरियाणा व हर हरियाणवी को खुशहाल बनाएँगे । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील राणा ,महामंत्री तेजन्द्र गोल्डी ,शैलेश वत्स, विक्रम शर्मा, ललित माट्टा, देवन्द्र शर्मा, प्रवीन पंचाल ,जसविन्द्र सैनी, रामचन्द्र कश्यप , सोम प्रकाश शर्मा ,अशवनी शर्मा , डाँ. गणेश दत्त , डाँ. योगेन्द्र कश्यप , दिपक शर्मा , सुरेश शर्मा, विनोद शर्मा , पार्थ शर्मा, विकास शर्मा, शिव गुप्ता, देवेन्द्र गोल्डी, आनन्द शर्मा, सहित अनेक गणमान्य व भाजपा कार्यक्रता उपस्थित रहे।
- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक