Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

आम आदमी पार्टी : सिंहपुरा में स्टेज प्रोग्राम

आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कृष्ण बजाज का गांव सिंहपुरा में भव्या स्टेज प्रोग्राम

सिंहपुरा में स्टेज प्रोग्राम
सिंहपुरा में स्टेज प्रोग्राम

आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कृष्ण बजाज ने गांव हंसला में भव्य जनसभा को सम्बोधन किया।

कृष्ण बजाज अपने समर्थको के साथ ग्राम हंसला, कीर्ति नगर शनि मंदिर, झांसा रोड चौक, गांव सिंहपुरा, कटेरा , रतनडेरा में जनसभाएं करते नज़र आये। कीर्ति नगर शनि मंदिर नगर कॉलोनी में जनता से मुलाकात कर वोटों की अपील की। इस दौरान कॉलोनी के निवासी ने कहा कि थानेसर को आज बदलाव की जरूरत है, एक ऐसा विधायक चाहिए जो थानेसर के लोगो की सेवा करे। कृष्ण बजाज एक ऐसी व्यक्ति है जो हमेशा लोगों के साथ दुख सुख में हमेशा खड़े रहे। 

कृष्ण बजाज ने गांव हंसला के लोगो को मंच से सम्बोधन किया। इस अवसर पर उनके साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता ललित चावला भी मौजुद रहे।

कृष्ण बजाज ने उनको अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटियों के बारे में विस्तार से बताया।गांव रतनडेरा के लोगो ने एक मत हो कर कृष्ण बजाज का समर्थन किया और आने वाले चुनाव में कृष्ण बजाज का साथ देने के लिए आश्वस्त किया। सथाई निवासियो ने यह भी कहा कि गांव से एक तरफ रूझान है। कटेरा की जनता इस बार झाड़ू के निशान पर वोट कर कृष्ण बजाज को कामयाब बनाने का काम करेगी। 

सभी कार्यकर्मो में कृष्ण बजाज जी के पुत्र बुद्धप्रियबजाज , पुत्री गौरी बजाज भी मौजुद रहे। उन्होंने कहा कि थानेसर विधानसभा में कृष्ण बजाज का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में युवा बजाज साहब से प्रभावित हो कर उनमें विश्वास जता रहे हैं। भाजपा से आज हर वर्ग दुखी हो चुका है।

थानेसर की जनता अब बदलाव चाहती है। थानेसर के लोग झूठ की राजनीति करने वाले राजपरिवारों को बाहर का रास्ता दिखाकर थानेसर की राजनीति से बहार करने का काम करेंगे।  

 

- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक


Published: 01-10-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल