रिम्पी ने 15 सौ मीटर दौड़ में जीता सिल्वर मैडल
देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण क्षेत्र की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय की छात्राएं शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी निरंतर उपलब्धियां हासिल कर रही हैं।
इसी क्रम में महाविद्यालय की छात्रा रिम्पी ने जींद में आयोजित हुई 10वीं हरियाणा राज्य ओपन सीनियर एथलीट प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 15 सौ मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल जीता है। खेल प्राध्यापिका बबिता शर्मा ने बताया कि सिल्वर मैडल विजेता रिम्पी तथा उसके प्रशिक्षक मनीष कुमार के महाविद्यालय में पहुंचने पर श्री जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता, महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल, प्रबंधन कमेटी सदस्यों, ट्रस्टियों, प्राध्यापिका नीता, योगा प्राध्यापिका अंजू, संस्कृत प्राध्यापिका अंजू इत्यादि ने स्वागत किया। साथ परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने भी प्रतिभाशाली छात्रा के लिए आशीर्वाद प्रेषित किया।
- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक