Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रीट पेपर लीक : ईडी ने गिरफ्तारी कर शुरुआत की

राजस्थान में रीट पेपर लीक 2021 को लेकर ईडी ने आज पहली गिरफ्तारी की है। ई़डी की टीम ने मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा को दबोचा है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं जिसके बाद राम कृपाल मीणा को गिरफ्तार किया है। अब इस मामले में शामिल अन्य कई लोगों पर भी एक्शन हो सकता है।

 ईडी ने गिरफ्तारी कर शुरुआत की
ईडी ने गिरफ्तारी कर शुरुआत की

ईडी की टीम ने पीएमएलए के तहत मीणा को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने रामकृपाल को 27 जून तक ईडी की रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि रामकृपाल से मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर भी पूछताछ की जा सकती है।

रामकृपाल पर रीट पेपर जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से लीक करने का आरोप है। जहां एसओजी ने मास्टरमाइंड भजनलाल, उदाराम बिश्नोई और रामकृपाल मीणा को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पता लगा कि रामकृपाल मीणा ने ही उदाराम को जयपुर में पेपर बेचा था। परीक्षा से पहले रीट पेपर शिक्षा संकुल के स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर आ गया था।


Published: 21-06-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल