केहलूर एलुमनी एसोसिएशन कोठीपुरा के द्वारा भी इस कोरोना महामारी काल में लोगों की मरीजों की मदद की जा रही है. हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में इस एसोसिएशन के द्वारा लोगों को इस महामारी से बचने के लिए आयुष्मान काढ़ा मास्क इसके अलावा खाद्य पदार्थ जरूरत के हिसाब से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज पत्रकारों को काढ़ा और मास्क प्रदान किए.
इस एसोसिएशन के वालंटियर पुनीत शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष भी और इस वर्ष में कोरोना काल में इस संस्था ने स्थानीय लोगों की सहायता करने का बीड़ा उठाया. ताकि लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक भी किया जाए और जरूरतमंदों की मदद भी की जाए. उन्होंने कहा कि उनके इस एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कपिल की अध्यक्षता में लगातार लोगों को जहां पर आयुष्मान काढ़ा मास्क इसके अलावा जरूरतमंदों को राशन वितरित किया जा रहा है.
समय-समय पर कोविड केयर सेंटर में खाने की व्यवस्था कराने में और अन्य कार्यों में भी उनके वालंटियर का विशेष योगदान रहा है. पुनीत ने कहा कि इस कार्य और लोगों की मदद करने के लिए एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम का भी विशेष योगदान रहा है. उनके साथ श्री नयना देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल रोशन लाल शर्मा भी मौजूद थे.