हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की बेहल पंचायत की मार्किट में 30 सालों से एक सरकारी नल और एक हेण्डपम्प लगा हुआ है जो कि आज कल एक शो पीस बनकर रह गया है. गौरतलब है कि आजकल गर्मी अपने पूरे यौवन पर है, तो ऐसे में बेहल मार्किट के दुकानदार और आम लोग इस समस्या से भारी परेशानी में हैं. यहां तक कि सभी दुकानदार सुबह ही आपनेअपने घरों से पीने के लिए पानी अपने साथ लेकर आते हैं.
गौरतलब है कि बेहल गांव पंजाब बॉर्डर के साथ लगता है. बेहल में sbi बैंक की ब्रांच भी है जिसे से बेहल मार्किट में लोगों का आना जाना लगा रहता है. लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए नल पर जाते हैं तो उस में पानी नहीं. हेडपम्प पर जाते हैं तो वो खराब मिलता है. मार्किट के दुकानदारों ने बतया कि नल और हैडपम्प में तीन चार महीनो से पानी नहीं आ रहा है. स्थानीय लोगों में गोगी, बुध, अमर चंद, मक्खन, अवतार ने विभाग से मांग की कि इस समस्या का निदान जल्द से जल्द किया जाय.