Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अभी और परतें खुलनीं हैं

सिटीजन रिपोर्टर : शिमला : बहुत कुछ चल रहा था हिमाचल में राजीव बिंदल के इस्तीफे के पीछे. कोविड महामारी से निपटने के लिये खरीदे गये सैनिटाइजर पर तीन गुना दाम के फर्जी ठप्पे लगाने के लिये शिमला में राज्य सचिवालय के फाटक अवकाश के दिन खोले गये थे. इस

अभी और परतें खुलनीं हैं
अभी और परतें खुलनीं हैं
सिटीजन रिपोर्टर : शिमला : बहुत कुछ चल रहा था हिमाचल में राजीव बिंदल के इस्तीफे के पीछे. कोविड महामारी से निपटने के लिये खरीदे गये सैनिटाइजर पर तीन गुना दाम के फर्जी ठप्पे लगाने के लिये शिमला में राज्य सचिवालय के फाटक अवकाश के दिन खोले गये थे. इस घोटाले में संलिप्त एक भाजपा नेता ने अपने प्रभाव से छुट्टी का दिन होने के बावजूद संबंधित विभाग के अधीक्षक को सचिवालय बुला लिया था. अधीक्षक को साथ लेकर सप्लायर ने 50 रुपये के सैनिटाइजर पर 150 रुपये के ठप्पे लगाये थे. लालच की हदों को पार करने वाले इन दोनों की करतूत सचिवालय के वीडियो फुटेज में कैद हो गयी. विजिलेन्स के हाथ लगी इस फुटेज के बाद अब सप्लायर के साथ अधीक्षक और ब्रांच के दूसरे कर्मचारियों पर भी जांच का फंदा कस गया है. अलबत्ता सैनिटाइजर घोटाले में सचिवालय प्रशासन ने अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया है. इसके बाद राज्य में स्वास्थ्य घोटाला भी उजागर हुआ उस पर भी विजिलेन्स की जांच चल रही है. जल्द ही दोनों मामलों में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. कुछ बड़े लोग निशाने पर आ सकते हैं. कोविड संकट के बीच पैसे कमाने के लालच ने ईमान को भी दागदार कर दिया है. मामले से जुड़े भाजपा नेता ने सैनेटाइजर सप्लाई जरूरतमंदों को मुफ्त में बांटने के लिये कम्पनी से ली थी. मुफ्त में आये ये सैनेटाइजर 150 रुपये के फर्जी बिलों के साथ पास कराये गये. इसमें सीधा सीधा 30 लाख रुपये का खेल खेला गया.

Published: 31-05-2020

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल