सुक्खू की जगह वीरभद्र प्रचार कमेटी के कप्तान
विकल्प शर्मा : शिमला : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार का जिम्मा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को सौंपा गया है। कांग्रेस ने प्रचार कमेटी में फेरबदल किया है। इसकी जिम्मेदारी पहले प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को सौंपी गई थी, जिन्हें बदल दिया गया है। इसके साथ ही आशा कुमारी को चुनाव प्रचार कमेटी का सदस्य बनाया गया है। दो दिन पूर्व ही कांग्रेस ने इन कमेटियों का ऐलान किया था, जिसमें सुखविंदर सिंह सुक्खू को सभी कमेटियों में अध्यक्ष बनाया गया था। इसमें पहले तो कोई विवाद सामने नहीं आया, लेकिन सोमवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कैंपेन कमेटी में अध्यक्ष को बदला गया है। बताया जाता है कि कैंपेन कमेटी में सुक्खू को अध्यक्ष बनाए जाने पर वीरभद्र सिंह को एतराज था। चूंकि पूरा प्रचार सीएम के बूते किया जाएगा, ऐसे में सुक्खू को कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने का कोई तुक नहीं था। वीरभद्र कैंप के एतराज के बाद यह फेरबदल किया गया है। वीरभद्र सिंह ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात में कई मामलों को उठाया। उनसे पंडित सुखराम और अनिल शर्मा के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा हुई है। प्रदेश चुनाव समिति के कई दूसरे नेताओं ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की। चुनाव समिति की बैठक में टिकटों को लेकर चर्चा की गई और पैनल तैयार हुआ, जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पंजाब हाउस में हुई। अभी कांग्रेस ने टिकट फाइनल नहीं किए हैं, जिनको फाइनल करकेसीडब्ल्यूसी की अनुशंसा के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल प्रचार समिति में वीरभद्र सिंह मुखिया होंगे और प्रचार की कमान तो संभालेंगे ही यह भी तय करेगे कि कौन से नेता यहां कहां पर कब आएंगे।