Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

क्या भाजपा के मालिक हैं शांता कुमार?

विकल्प शर्मा : शिमला : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तुलसी राम ने कहा है कि यह बिल्कुल सत्य है कि 2012 के चुनाव में मेरा टिकट भी शांता कुमार की जिद के कारण ही काटा गया था. उसी कारण भाजपा को भरमौर में हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि शांता कुमार द्

क्या भाजपा के मालिक हैं शांता कुमार?
क्या भाजपा के मालिक हैं शांता कुमार?
विकल्प शर्मा : शिमला : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तुलसी राम ने कहा है कि यह बिल्कुल सत्य है कि 2012 के चुनाव में मेरा टिकट भी शांता कुमार की जिद के कारण ही काटा गया था. उसी कारण भाजपा को भरमौर में हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि शांता कुमार द्वारा 40000 रुपये खर्च करके 500 लोगों को कांगड़ा से भरमौर वोट डालने के लिए भेजा गया था. यह बात मेरी जानकारी में बिल्कुल नहीं है. मुझसे किसी ने इस संबंध में आज शुक्रवार को बात की है. उन्होंने पूछा कि यह लोग कौन थे, क्यों भेजे गए और किसे पता है कि इन लोगों ने वहां जाकर मुझे वोट डाला या कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को ? यह भी हो सकता है कि मुझे हराने के लिए यह लोग भेजे गए थे. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जहां तक 16 वोटों से 2007 में मेरे जीतने की बात है मैंने चुनाव जीत कर भाजपा की सरकार बनाने में योगदान दिया था. शायद भाजपा प्रवक्ता को यह ज्ञात नहीं है कि भाजपा में कुछ नेता मुख्यमंत्री रहने के बाद भी बार-बार अपने हलके से चुनाव हारते रहे हैं. कभी उन पर भी चर्चा कर लिया करो. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे कहा जा रहा है कि शांता कुमार की मेहरबानी से स्पीकर पद पर बिठाया गया था. इस संबंध में मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि उस समय के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने वरिष्ठता के आधार पर मुझे स्पीकर के पद पर आसीन किया था, क्योंकि तीनों जनजातीय क्षेत्र लाहौल, किन्नौर और भरमौर में भाजपा विधायक जीते थे. उन तीनों में से सबसे वरिष्ठ होने के कारण मुझे इस पद पर पार्टी द्वारा बिठाया गया था. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने सवाल करते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि प्रदेश के सभी मंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शांता कुमार को पूछ कर ही बनाए थे ? और क्या शांता कुमार ही भाजपा के मालिक हैं ? क्या मेरे सहित लाखों कार्यकर्ताओं का कोई योगदान इस पार्टी के लिए नहीं है ? उन्होंने कहा कि जो भाजपा प्रवक्ता मुझे शालीनता में रहने का पाठ पढ़ा रहा है उसे ज्ञात होना चाहिए कि उसकी जितनी उम्र है उतना समय तो मुझे राजनीति में जनता की सेवा करते हो गया है. मेरी शालीनता से तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पक्ष और विपक्ष के विधायकों के साथ हिमाचल विस के सभी अधिकारी कर्मचारी और पत्रकार भी बाकिफ हैं। भरमौर विधानसभा क्षेत्र जिला चंबा और पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता भी मेरी शालीनता से भली भांति परिचित है. तुलसी राम ने कहा कि मेरा काम पार्टी को आगाह करना था, जो मैंने किया है क्योंकि मुझे पार्टी से प्यार है. अगर इस बार भी 2012 की तरह टिकटों की बंदरबांट की गई और कमजोर उम्मीदवार खड़े किए गए, तो फिर कहीं 2012 की तरह पार्टी को हार का मुंह देखना पड़े. इसलिए मेरी पार्टी से विनम्र प्रार्थना है कि जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट दें और हम सब तन मन धन से उनकी मदद कर सकें, ताकि प्रदेश में पुन: भाजपा की सरकार बन सके।

Published: 17-10-2017

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल