Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

राष्ट्रीय कवि संगम कमलेश मौर्य मृदु को : काव्यधारा साहित्य भूषण सम्मान

एस आर ग्लोबल इंस्टीट्यूट के कम्यूनिटी हाल में आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान सदस्य विधानपरिषद सीतापुर द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

काव्यधारा साहित्य भूषण सम्मान
काव्यधारा साहित्य भूषण सम्मान

बिसवां -सीतापुर/जनपद के विख्यात साहित्यकार, राष्ट्रीय मंत्री राष्ट्रीय कवि संगम कमलेश मौर्य मृदु को काव्य धारा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा काव्यधारा साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। एस आर ग्लोबल इंस्टीट्यूट के कम्यूनिटी हाल में आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान सदस्य विधानपरिषद सीतापुर द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु दुबे अमृत व उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग जवाहर भवन में कार्यरत सुशील कुमार बच्चा विशिष्ट अतिथि भी सम्मानित करने वालों में सहभागी थे। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि अटल नारायण अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम काशी प्रांत ने किया। इस अवसर पर गीतकार संजय सांवरा, हास्य कवि संदीप अनुरागी, व्यंग्यकार विजय तन्हा, ओज कवि कमल आग्नेय, कवयित्री वंदना विशेष व अल्का आस्थाना की उपस्थिति उल्लेखनीय है।

काव्य धारा साहित्य भूषण सम्मान के लिए क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा, साहित्यकार संदीप सरस, घनश्याम शर्मा, पद्म कांत शर्मा प्रभात, रामकृष्ण पांडे संजय, अरुणेश मिश्र, अतुल बाजपेई, राजेश बाजपेई प्रसून, शायर इकबाल बिसवानी, अरविन्द सिंह मधुप, धर्मेन्द्र धवल, डा सरला अवस्थी, कु अनामिका वर्मा ज्योत्स्ना, विजय रस्तोगी, अधिवक्ता अशोक पुष्प, कमलेंद्र बाजपेई, संतोष कठेरिया, श्रीमती रुचि अग्रवाल, नीरज श्रीवास्तव, सेक्सरिया बिसवां शुगर फैक्ट्री के मुख्य अधिशासी आर सी संगल, गन्ना प्रबंधक डा अनूप सिंह सहित तमाम लोगों ने श्री मृदु को इस सम्मान हेतु बधाई देते हुए उनके मंगलमय भविष्य व दीर्घायु होने की कामना की है।


Published: 26-08-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें