Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में : प्रेस वार्ता

प्रेस वार्ता
प्रेस वार्ता

ऋषिकेश में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर को अपनी टीम सहित अपना समर्थन देते हुए मूल निवास-भू कानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित मोहित ने कहा कि जहां ऋषिकेश का मेयर का चुनाव दिनेश चंद्र मास्टर व हमारे लिए प्रतिष्ठा एवं अस्मिता की जीत होगी वहीं उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव भी साबित होगा।

बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के पक्ष में देहरादून रोड़ स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में मूल निवास-भू कानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर एक गरीब एवं जमीन से जुड़े हुए प्रत्याशी हैं। जिनको चुनाव लड़ने के लिए लोग तन-मन-धन से सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने सभी लोगों से दिनेश चंद्र मास्टर के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि दिनेश चंद्र मास्टर की जीत प्रतिष्ठा एवं अस्मिता की जीत है। इसी जीत से उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि हम लोग इस चुनाव को चुनाव के तौर पर नहीं बल्कि एक आंदोलन के तौर पर देख रहे हैं, जिस प्रकार ऋषिकेश में मूल निवास- भू कानून लिए निकला ली गई महारैली में जनता का सहयोग मिला था। उसी प्रकार इस चुनाव में भी दिनेश चंद्र मास्टर के पक्ष मे लोगों का हुजूम उमड़ रहा है।

कहा कि लोगों के समर्थन और सहयोग से मास्टर की लगभग 10 हजार रुपए से अधिक मतों से जीत होगी। उन्होंने कहा कि दिनेश चंद्र मास्टर के मेयर बनते ही ऋषिकेश क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। कहा कि हम सभी लोग उनसे ऋषिकेश के विकास के लिए काम करेंगे। बेरोजगार युवा संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने भी दिनेश चंद्र मास्टर के लिए प्रेस वार्ता के माध्यम से ऋषिकेश क्षेत्र की जनता से वोट मांगने की अपील की।

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने मैदानी पहाड़ी क्षेत्र को मुद्दा नहीं बनाया है बल्कि राष्ट्रीय पार्टियों ने इसे मुद्दा बनाकर हम लोगो को बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा व्यापारी वर्ग और मैदानी क्षेत्र के लोग भी हमारे साथ हैं, कहा कि वह आज से हमारे साथ नहीं थे बल्कि पूर्वजों के समय से ही हमारे साथ हैं कहा कि उनका और हमारा संबंध पहले से ही व्यापार को लेकर है। इसलिए व्यापारी भाइयों का भी मास्टर जी को पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा सरकार के साथ ही स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर भी कई आरोप लगाते।

कहा कि सत्ता की हनक में यह लोग कई गैर कानूनी काम कम कर रहे हैं। इस मौके पर त्रिभुवन चौहान ने भी प्रेस के माध्यम से ऋषिकेश क्षेत्र के लोगों से निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के पक्ष में वोट देने की अपील की है इस मौके पर सूरज टोडरिया, संजय सकलानी, विनोद चौहान, आशुतोष तिवारी, विनोद पोखरियाल, मदन कोठारी, अभिषेक कोठारी अन्य मौजूद थे।


Published: 16-01-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल