नगर निगम ऋषिकेश द्वारा विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्रा के सहयोग से नगर की दीवारों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। बता दे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देहरादून रोड ऋषिकेश की बालिकाओं द्वारा विद्यालय की चाहरदीवारी के साथ ही निकटवर्ती अन्य क्षेत्रों में विभिन्न लोक संस्कृति एवं स्वच्छता के संदेश संबंधी दीवार लेखन एवं चित्र बनाए जा रहे हैं। नगर निगम ऋषिकेश की स्वच्छता चैंपियन एवं अध्यापिका श्रीमती सरोजिनी थपलियाल द्वारा छात्र-छात्राओं को दीवार लेखन एवं चित्रकारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है । नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ऋषिकेश पब्लिक स्कूल, पंजाब एवं सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज ऋषिकेश तथा विद्यालयों द्वारा भी इसी प्रकार से नगर को सुंदर बनाने के लिए दीवार लेखन एवं चित्रकारी की जा रही है। वही नगर आयुक्त द्वारा स्थानीय नागरिकों, होटल व्यवसायियों, व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर्स एवं विभागीय अधिकारियों से अपील की गई है कि छात्र छात्राओं के सहयोग से अपनी परिसंपत्तियों में भी इस प्रकार से चित्रकारी करवा सकते हैं एवं प्रोत्साहन के लिए उन्हें दीवार लेखन एवं चित्रकारी के लिए पेंट, ब्रश, प्रोत्साहन राशि, जलपान आदि संसाधन उपलब्ध कराने में सहयोग करें ताकि बच्चे अधिक उत्साह से कार्य कर सके।