Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पटाखे मुक्त दीपावली मनाने का संदेश : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

वातावरण को शुद्ध रखते हुए पटाखे मुक्त दीपावली मनानी चाहिएः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

 प्रो. सोमनाथ सचदेवा
प्रो. सोमनाथ सचदेवा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा एवं केयू के सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल की वाइस चेयरपर्सन डॉ. सुनीता दलाल के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य डॉ. सुखविंदर सिंह के मार्गदर्शन में दीपावली के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रदूषण मुक्त दीपावली जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली का शुभारंभ कुलपति आवास स्थल से हुआ।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है और खुशी के साथ हमें इस त्यौहार को मनाना चाहिए हमें अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखते हुए पटाखे मुक्त दीपावली मनानी चाहिए और सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. ममता सचदेवा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।

यह रैली विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, संस्थानों से होती हुई कुलसचिव कार्यालय पहंुची जहां कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को राम जी के जीवन के आदर्शों को अपने कर्म क्षेत्र में स्थान देना चाहिए और धैर्य से अपने इस त्यौहार को मनाना चाहिए। इसके बाद प्रो. जितेंद्र शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को दिए जलाकर दीपावली के इस पावन त्यौहार को मनाना चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र एवं दिनेश रहे।

वाइस चेयरपर्सन सुनीता दलाल ने सभी बच्चों को पॉल्यूशन फ्री दीपावली कैसे मनाए इसके गुण सिखाए एवं कहा कि दीपावली दीपों की माला के इस त्यौहार को दीप जलाकर मानना चाहिए जो कि हमारी संस्कृति का प्रतीक भी मानी जाती है। प्रधानाचार्य डॉ. सुखविंदर सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी बच्चे पटाखे रहित दीपावली मनाए और बाजार की मिलावट की हुई मिष्ठान से परहेज करें। इस जागरूकता रैली के अंतर्गत लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक गण मौजूद रहे।

 

- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक


Published: 29-10-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल