Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रत्नावली : प्रशासनिक अधिकारी सम्मानित

रत्नावली के मंच पर सहयोग के लिए कुवि प्रशासनिक अधिकारी सम्मानित

प्रशासनिक अधिकारी सम्मानित
प्रशासनिक अधिकारी सम्मानित

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा रत्नावली राज्य स्तरीय सांस्कृतिक समारोह के दूसरे दिन रत्नावली युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा रत्नावली में सहयोग देने व सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों को डीवाएसीए के निदेशक प्रो. विवेक चावला ने अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न देकर व रत्नावली बैंड पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार व छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी को रत्नावली की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए, प्राक्टर प्रो. रमेश भारद्वाज को छात्रों को अनुशासन में रखने, महिला छात्रावास की चीफ वार्डन प्रो. कुसुमलता को छात्राओं की सुरक्षा हेतु, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया को मीडिया प्रबंधन व रत्नावली को मीडिया के माध्यम से विश्व भर में पहंुचाने के लिए, मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रो. अनिल गुप्ता को सुरक्षा प्रबंधों के लिए व ललित कला विभाग के अध्यक्ष डॉ. गुरचरण सिंह को क्राफ्ट मेले के लिए सम्मानित किया गया।

 

- वैद्य पंडित प्रमोद कौशिक


Published: 26-10-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल