Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जनपद मथुरा : मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद मथुरा में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने जनपद में डी0ए0पी0, यूरिया, एन0पी0के0 तथा एम0ओ0पी0 की डिमाण्ड के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद मथुरा में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने जनपद में डी0ए0पी0, यूरिया, एन0पी0के0 तथा एम0ओ0पी0 की डिमाण्ड के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री जी ने जनपद में डी0ए0पी0 की कालाबाजारी पर रोक लगाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को आवश्यकतानुसार डी0ए0पी0 का वितरण किया जाए। अधिकारी नियमित रूप से केन्द्रों का निरीक्षण करें तथा पड़ोसी जिलों/राज्यों में डी0ए0पी0 की कालाबाजारी पर अंकुश लगाएं। 

मुख्यमंत्री जी ने नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य ससमय पूर्ण करने तथा आगामी 15 नवम्बर तक नहरों में पानी पहुंचाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा एवं अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त मकान एवं फसलों के नुकसान का भुगतान ससमय किया जाए। उन्होंने मथुरा में सर्किट हाउस बनाये जाने के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा कि सर्किट हाउस लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जाएगा तथा उसका रख-रखाव भी लोक निर्माण विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये कि जनपद में समग्र विकास की व्यवस्था होनी चाहिए। अधिकारियों की एक टीम अयोध्या एवं काशी का भ्रमण करे और विकास के नये आयामों को विकसित करें। उन्होंने जनपद के विकास हेतु बेहतर रोड, रेल, रोप-वे, वॉटर-वे आदि की कनेक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद में श्रद्धालुओं के लिए अच्छे होटल एवं रेस्टोरेण्ट तथा उनके वाहनों हेतु पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजसेवियों का सहयोग लेते हुए पी0पी0पी0 मॉडल पर पौराणिक कुण्डों का जीर्णोद्धार कराया जाए। यमुना जी के शुद्धिकरण के लिए कठोर कार्यवाही करें। नाले सीधे यमुना जी में न गिरें। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नगर निगम एवं जिला पंचायत द्वारा किए गए कार्यों के लोकार्पण हेतु शिलापट्ट में सांसदगण एवं विधायकगण के नाम अंकित करें। आई0जी0आर0एस0 एवं सी0एम0 हेल्पलाइन की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करें। फर्जी निस्तारण करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाए। सभी विभाग अपने-अपने नोडल अधिकारी नामित करें। 

मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत खुदी हुई सड़कों की मरम्मत ससमय न किये जाने पर फर्म तथा जल जीवन मिशन के अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। यदि खुदी हुई सड़कों के कारण दुर्घटना होती हैं, तो सम्बन्धित के विरुद्ध एफ0आई0आर0 करायें। सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उक्त पाइपलाइन के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। 

 मुख्यमंत्री जी ने मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण द्वारा समय पर एन0ओ0सी0 प्रदान करने तथा मानचित्र आदि की स्वीकृति करने के निर्देश दिए। उन्होंने आई0टी0एम0एस0 के संचालन तथा सेफ सिटी के अन्तर्गत लगाए गए कैमरों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि सभी कैमरे कार्यशील रहें। उन्होंने सॉलिड वेस्ट मेनेजमेण्ट के अन्तर्गत कूड़ा निस्तारण के निर्देश भी दिए। 

 मुख्यमंत्री जी ने श्री बांके बिहारी जी मन्दिर पर भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि सुरक्षा हेतु जोन एवं रेंज से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री जी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा हेतु पैदल गश्त, पी0आर0वी0 एवं मोटर साइकिल से पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जी के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने विकास के सम्बन्ध में अपने सुझाव रखे।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि जनपद में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चौमुहां एवं मथुरा में विज्ञान लैब का शुभारम्भ हुआ है। जनपद में 85 आंगनबाड़ी केन्द्रों को लर्निंग लैब के रूप में विकसित किया गया है। 

जनपद में स्वयं सहायता समूह द्वारा ओ0डी0ओ0पी0 के अन्तर्गत उत्पादों की ब्राण्डिंग, पैकेजिंग एवं विपणन ‘ब्रज उदय’ के नाम से किया जा रहा है। इन उत्पादों की बिक्री हेतु ताजमहल के पूर्वी गेट पर अस्थाई दुकान, मण्डल के सभी प्रमुख होटलों व इम्पोरियम, टी0एफ0सी0 वृन्दावन तथा ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से बिक्री की जा रही है। जनपद में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अन्तर्गत जल जीवन मिशन-हर घर जल उपलब्ध कराने हेतु कार्य सम्पादित किए जा रहे हैं। योजना के अन्तर्गत 225 एम0एल0डी0 कच्चा जल अपर गंगा कैनाल पालरा बुलन्दशहर से लिये जाने हेतु कार्य प्रगति पर है। 

जनपद में लोक निर्माण विभाग के लगभग 1058.695 करोड़ रुपये की लागत के 616 कार्य प्रस्तावित हैं। मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण की प्रमुख आवासीय योजना हनुमंत विहार एवं गोविन्द विहार योजना हैं। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत रहीमपुर फरह तथा छाता में टाउनशिप का विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि 20 चौराहों पर आई0टी0एम0एस0 संचालित है। सेफ सिटी के अन्तर्गत 22,000 तथा सेफ सिटी कोष के अन्तर्गत 15 हजार कैमरे स्थापित किए गए हैं। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री जी को आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में अवगत कराया। पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर ली गई हैं।

बैठक में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति थे।

बैठक के उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मन्दिर में दर्शन-पूजन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद मथुरा में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की सप्तम बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक में मुख्यमंत्री जी ने 133 करोड़ रुपये की 08 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की। 

बैठक में ब्रज तीर्थ पथ परियोजना, मथुरा-वृन्दावन में गोवर्धन कनेक्ट परियोजना, मथुरा-वृन्दावन रेल बस मार्ग के स्थान पर यातायात के वैकल्पिक साधन विकसित करने तथा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा जनपद मथुरा में राया अर्बन नोड विकसित किये जाने का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष श्री शैलजाकान्त मिश्र ने परिषद की 24 जून, 2024 को सम्पन्न छठवीं बैठक में लिये गए निर्णयों की पुष्टि तथा परिषद की विगत बैठकों में दिये गये निर्देशों में अवशेष बिन्दुओं पर अनुपालन आख्या मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत की।

मुख्यमंत्री जी के समक्ष परिषद की तृतीय बैठक में उनके द्वारा दिये गये अतिरिक्त निर्देशों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई, जिसमें ब्रज 84 कोसी परिक्रमा मार्ग शामिल है। बैठक में जनपद मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा क्षेत्र में 09 कुण्डों के पुनर्जीवन हेतु नीरी द्वारा तैयार की गई डी0पी0आर0 के क्रियान्वयन, जनपद मथुरा के वनों से प्रोसोपिस ज्यूलीफ्लोरा को हटाकर ब्रज क्षेत्र में पौराणिक पेड़ों की प्रतिस्थापना, पांच वर्ष पूर्व जीर्णोद्धार किए गए कुण्डों के रख रखाव, मरम्मत आदि की परियोजना, ब्रज क्षेत्र में दान दाताओं की सहायता से जन सुविधायें विकसित कराने एवं उनका नामकरण दानदाता की आस्था के अनुरूप किये जाने, मथुरा-वृन्दावन एवं गोवर्धन में पार्किंग हेतु भूमि अधिग्रहण/क्रय करने, वृन्दावन में देवरहा बाबा घाट के समीप एवं श्री बांके बिहारी जी मन्दिर के समीप यमुना नदी पर सस्पेन्शन ब्रिज का निर्माण कार्य आदि के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया।

परिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत प्रस्तावित परियोजनाओं में मथुरा-वृन्दावन में पूर्व में निर्मित 3500 लाख रुपये की अनुमानित लागत वाली टी0एफ0सी0 विस्तार परियोजना, 3800 लाख रुपये लागत की मथुरा-वृन्दावन में पर्यटक सुविधा केन्द्र के समीप मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण, 800 लाख रुपये लागत से यमुना नदी के विश्राम घाट से केसीघाट तक 06 चयनित स्थलों पर ऑफशोर/तटवर्ती सुविधाओं का विकास, बरसाना में 2700 लाख रुपये लागत से राधा बिहारी इण्टर कॉलेज की भूमि पर टी0एफ0सी0 का निर्माण कार्य पार्ट-2 प्रस्तावित हैं।

इसके अलावा, प्रस्तावित परियोजनाओं में 760.98 लाख रुपये लागत की वृन्दावन स्थित यमुना नदी के दाँये किनारे पर अकूर घाट का निर्माण, 600 लाख रुपये लागत से जनपद मथुरा में चयनित पौराणिक वनों के 150 हेक्टेयर क्षेत्र में ईको रेस्टोरेशन कार्य, 200 लाख रुपये लागत से जनपद के ग्राम रॉकौली में ईको-रेस्टोरेशन हेतु फेंसिंग का कार्य तथा मथुरा एवं वृन्दावन के बीच 4304.68 लाख रुपये की लागत से प्रेक्षागृह/ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य की पुनरीक्षित परियोजना भी सम्मिलित है। बैठक में अवगत कराया गया कि वर्ष 2024-25 की कार्य योजनायें पर्यटन निदेशालय को प्रेषित की जा चुकी हैं। 

बैठक में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश कुमार मे श्राम सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति थे। 


Published: 22-10-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल