Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

केयू आईटीटीआर : प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

केयू आईटीटीआर में प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने लिया बढ़ चढ़कर भाग

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा डॉ. आरके सदन में आयोजित दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान की प्राचार्या प्रो. अमीषा सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएं सहायक होती हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की तार्किक एवं बौद्धिक शक्ति में भी वृद्धि करती है तथा उनमें आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास करने के साथ सही निर्णय लेने के काबिल भी बनाती हैं।

प्रतियोगिता में संस्थान के बीएड, बीए बीएड एवं बीएससी बीएड के विद्यार्थियों ने उत्साह एवं जोश से भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. दिग्विजय ने बताया कि क्विज में बीएड प्रथम वर्ष की टीम ए ने प्रथम, सी ने द्वितीय तथा बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में शबनम दीन प्रथम, नीलाक्षी चहल द्वितीय स्थान पर रही। भाषण में आशुतोष मिश्रा ने प्रथम, वाणी संधू ने द्वितीय तथा भारती ने तृतीय स्थान हासिल किया। गायन में मुनीष ने प्रथम, गीता ने द्वितीय तथा सृष्टि शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं नृत्य में रिदम ढींगरा ने पहला, सिमरनजीत कौर ने दूसरा व तन्नु शर्मा ने तीसरा स्थान पाया। विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्या प्रो. अमीषा सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल की भूमिका संस्थान के शिक्षक डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. ममता चावला, डॉ. अंगेज सिंह, कंवलप्रीत कौर, डॉ. मनप्रीत कौर, डॉ. रोहिणी, रीना यादव, डॉ. रीटा सैनी, पूजा सैनी व डॉ. दिविज गुगनानी ने निभाई।

 

 

- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक


Published: 22-10-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल