इन्विटेशनल ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन
शुकवार को देहरादून रोड स्तिथ उत्तराखंड कराटे एकेडमी में एकेडमी के होनहार कराटे खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे नेगी,अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी एवं कोच राजेन्द्र गुप्ता एवं आचार्य द्वारिका प्रसाद भट्ट ने माला एवं पटका पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित किया। इस अवसर पर जानकारी देते हुवे एकेडमी के महासचिव एवं कोच राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि नोएडा में दस से ग्यारह अगस्त के बीच आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में 8 राज्यो के 530 प्रतिभावन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।जिसमे देवभूमि के अविरल थपलियाल,रोहित जोशी आराध्य थपलियाल, संचित मालवा,सिमरन पांडेय ने गोल्ड मैडल एवं केशव सिंह,प्राची गेरा, आस्था पोखरियाल ने कांस्य पदक अर्जित किया। इस अवसर पर संजीव चौधरी,महेश भट्ट, कराटे कोच सागर ठाकुर ,मोहन सिंह राणा , वरदान वर्मा ,सुमित कुमार , चिराग़ धमीजा आकाश उनियाल ,लक्ष्मण साहनी , श्रीयांश जोशी , कृष्ण जाटव अन्य उपस्थित रहे ।