Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

विदाई समारोह : कर्मचारियों ने साझा किए अनुभव

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गुरुवार को सेवानिवृत्त होने वाले 9 गैर-शिक्षक कर्मचारियों को उनकी विश्वविद्यालय में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि सब हितधारकों की कड़ी मेहनत के कारण ही हम विश्वविद्यालय में एनईपी को सबसे पहले लागू कर पाए और नैक का सर्वश्रेष्ठ ए-प्लस-प्लस ग्रेड प्राप्त कर पाए हैं।

कर्मचारियों ने साझा किए अनुभव
कर्मचारियों ने साझा किए अनुभव

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गुरुवार को सेवानिवृत्त होने वाले 9 गैर-शिक्षक कर्मचारियों को उनकी विश्वविद्यालय में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि सब हितधारकों की कड़ी मेहनत के कारण ही हम विश्वविद्यालय में एनईपी को सबसे पहले लागू कर पाए और नैक का सर्वश्रेष्ठ ए-प्लस-प्लस ग्रेड प्राप्त कर पाए हैं।

उन्होंने कहा कि जिस भाव से कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय की सेवा की है व अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय विश्वविद्यालय को दिया है उसके लिए उनको हमेशा याद रखा जाएगा।

कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने सेवानिवृत्त होने वाले गैर-शिक्षक कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य व सेवा भाव से कार्य करने की प्रशंसा की व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। पुरुष छात्रावास के चीफ वार्डन डॉ. जसबीर ढांडा, महिला छात्रावास की चीफ वार्डन तथा कुंटिया प्रधान राजवंत कौर ने भी अपने विचार रखे व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की

इस मौके पर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों ने अपने विचार व अनुभव सांझा किए तथा इस विदाई पार्टी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया।

सेवानिवृत्त होने वालों में निर्माण शाखा से एसडीओ सज्जन पाल सिंह, स्वामी विवेकानंद भवन से हॉस्टल सुपरवाईजर चन्द्रशेखर प्रसाद, देवी लाल हास्टल से गेस्ट हाउस सुपरवाईजर कुलदीप सिंह, ललित कला विभाग से लैब अटैंडेंट तेज बहादुर पाल, निर्माण शाखा से प्लम्बर ओम प्रकाश, स्पोर्टस डिपार्टमेंट से ग्राउंडमैन नरेश कुमार, हॉर्टिकल्चर से माली प्रीति लाल, सुभद्रा भवन से पियन समुन्दर सिंह तथा सेनिटेशन विभाग से स्वीपर विद्या देवी शामिल है।

इस मौके पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, कुटा प्रधान प्रो. दलीप कुमार, प्रो. रामविरंजन, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, पुरुष छात्रावास के चीफ वार्डन डॉ. जसबीर ढांडा, महिला छात्रावास की चीफ वार्डन प्रो. कुसुम लता, डॉ. संतलाल निर्वाण, उप-कुलसचिव डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. जितेन्द्र जांगडा, कोच राजेश राजौंद, कुंटिया प्रधान राजवंत कौर, मुनीष खुराना, रविन्द्र तोमर, रूपेश खन्ना मौजूद रहे।


Published: 27-06-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल