आईडीपीएल मैदान का यह प्रथम टूर्नामेंट था जिसमे आसपास की बेहतरीन टीमों ने प्रतिभाग किया । प्रत्येक मैच 35/35 ओवर का था।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी , बहादराबाद हरिद्वार बनाम आर आर पाल क्रिकेट एकेडमी देहरादून के बीच खेला गया। जिसमे आर आर पाल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 35 ओवर मे 199 रन बनाए और प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी को जीत के लिए 200रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी की पूरी टीम मात्र 19.4 ओवर मे 56 रन बनाकर आउट हो गई।
आर आर पाल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से मो. अयान ने ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए पहले अपनी टीम के लिए 47 गेंदों पर 52 रन का और फिर गेंदबाज़ी मे भी 6.4 ओवर मे मात्र 16 रन देकर 8 विकेट लिए।*
मो. अयान को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया।
प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी के संदीप को फाइटर ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब आर आर पाल एकेडमी के नमन को चुना गया।
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब राहुल नेगी भागीरथी विद्यालय हरिपुरकलां को चुना गया।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डी बी पी एस रावत (पूर्व प्रधानाचार्य एस बी एम इण्टर कॉलेज) , देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी ( पूर्व वायुसेना अधिकारी) , डॉ. राजे नेगी (अध्यक्ष : अंतराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा) , राजीव लोचन सिंह (प्रधानाचार्य : रा आ इ कॉ , आईडीपीएल), ओम प्रकाश गुप्ता (खेल प्रशिक्षक) व राजेश भट्ट ( अध्यक्ष : व्यापार सभा महासंघ ऋषिकेश) ने विजेता उपविजेता टीमो को ट्राफी एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सूर्य किरण सोसायटी के अध्यक्ष डी बी पी एस रावत ने अपने खेल अनुभव व खिलाड़ियों के जीवन मे अनुशासन व कड़ी मेहनत पर अमल करने की बात कही।
मैच मे भूपेन्द्र भण्डारी व गणेश भण्डारी अंपायर की भूमिका मे थे।
भारी मात्रा मे पहुंचे दर्शको व अभिभावकों का वीरभद्र क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष व कोच अभिषेक नेगी द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया गया। और शीघ्र ही छुट्टियों मे एक राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के आयोजन की भी घोषणा की गई।