श्री जयराम शिक्षण संस्थान लोहार माजरा में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर श्री जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर चारों संस्थानों के प्राचार्या, समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ भी मौजूद रहा।
गुप्ता ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है। इसी दिन 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया। यह दिन भारत के एक धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और संपन्न राष्ट्र में परिवर्तन की याद दिलाता है।