Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उत्तराखंड टग ऑफ वॉर टीम : दीव के लिए रवाना हुई

उत्तराखंड टग ऑफ वॉर टीम हुई दीव के लिए रवाना हुए है । सोमवार को रोटरी क्लब ऋषिकेश ने माला पहनाकर एवं खेल पोशाक देकर टीम को शुभकामनाएं दी है ।

दीव के लिए रवाना हुई
दीव के लिए रवाना हुई

 मिली उत्तराखंड टीम में जगह बालक वर्ग में मानस (कप्तान), मनस्वी चौधरी, जैद, अंकित कुकरेती, जयनेंद्र मिश्र, शशांक नेगी, जतिन पाल, कार्तिकेय राज गौतम, गौरव और टीम कोच कुलवीर सिंह, टीम मैनेजर आर. सी. भट्ट। वहीं बालिका वर्ग में रश्मि (कप्तान), वैष्णवी थापा, कंचन भंडारी, श्रेयसी नेगी, यशस्विनी बलोदी, कुंजन थापा, अक्षिता रावत, अनुष्का और टीम कोच पिंकी पायल, टीम मैनेजर दिनेश पैन्यूली।

रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष संजय अग्रवाल एवम् सचिव संजीव शर्मा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके खेल किट वितरण की एवं कहा कि नव वर्ष की मंगलमय शुभकामनाओं के साथ उत्तराखंड टग ऑफ वॉर टीम की नई दिशा के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं, आप सभी समय-समय पर उत्तराखंड एवं हम सभी को को गौरवान्वित करते हैं जो हमारे लिए गौरव का विषय है ।

उत्तराखंड टग ऑफ वॉर प्रभारी दिनेश पैन्यूली ने बताया कि, दीव जिले में भारत का पहला मल्टी स्पोर्ट्स बीच गेम्स - दीव बीच गेम्स 2024 आयोजित होने जा रहा है। यह खेल 4 से 11 जनवरी 2024 तक चलने वाले इस मल्टी स्पोर्ट्स बीच गेम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में दीव में उपस्थित रहेंगे ।

बीच गेम्स 4 जनवरी से दीव के ब्लू सर्टिफाइड घोघला बीच पर शाम 6 बजे से एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होंगे एवं 11 जनवरी को आईएनएस खुखरी मेमोरियल में इनका समापन होगा।पहला मल्टी स्पोर्ट्स बीच गेम्स- दीव बीच गेम्स 2024 में 8 अलग‌ अलग खेलों को सम्मिलित किया गया है जिसमें टग ऑफ वॉर, बीच वालीबॉल, पेनचाक सिलाट, बीच बॉक्सिंग, बीच साॅकर तथा सी- स्वीमिगं, मलखंभ और बीच कबड्डी शामिल हैं।

इन खेलों में 20 से अधिक राज्यों और संघ प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी भाग लेंगे । इस खेल महोत्सव में 1200 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। महिलाओं एवं पुरुषों को समान अवसर देते हुए इन खेलों में विशेष रूप से 21 वर्ष तक के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा और हुनर दिखाने का अवसर दिया जाएगा ।

उत्तराखंड टग ऑफ वॉर एसोसिएशन प्रभारी दिनेश पैन्यूली ने ऋषिकेश रोटरी क्लब का विशेष धन्यवाद व आभार व्यक्त किया जिन्होंने नव वर्ष पर खिलाड़ियों को खेल पोशाक देकर रवानगी दी है । मौके पर रोटेरियन अरुण कुकरेजा रोटरेक्ट अध्यक्ष दीपक भारद्वाज अन्य मौजूद रहे।


Published: 01-01-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल