विकसित भारत संकल्प लेकर 11वे दिन योजनाओं का रथ नोडल डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्रा की अगुवाई में पलिया ब्लॉक के सुदूरवर्ती जनजातीय क्षेत्र पचपेड़ा-पोया गांव के लाभार्थियों तक का सफर तय किया। अफसर का पूरा फोकस इस बात पर रहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पूरा जनजातीय समाज संतृप्त हो जाए।आईईसी रथ के पचपेड़ा-पोया गांव पहुंचने पर भारी संख्या में जनजातीय समाज ने जोरदार स्वागत किया।
डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्र ने कहा कि इस यात्रा का व्यापक लक्ष्य सभी पात्र लाभार्थियों को आवश्यक सेवाएं सुलभ कराना है, जिनमें स्वच्छता सुविधाओं, वित्तीय सेवाओं, बिजली कनेक्शन, वंचितों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, पोषण, स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छ पेयजल से लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक शामिल हैं। इसके तहत इन समस्त योजनाओं के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने और अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्तियों तक संबंधित लाभों को पहुंचाने पर फोकस किया जा रहा है।
पीओ यूके सिंह ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य उद्देश्य केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाना एवं प्रमुख सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हुए उन नागरिकों तक पहुंचना है जो विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लिए पात्र हैं लेकिन अब तक लाभान्वित नहीं हुए हैं। उन्होंने जनजातीय क्षेत्र के लिए चलाई जा रही विकासपरक कार्यक्रमों की विस्तृत एवं बिंदुवार जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने जनजातीय समुदाय के गौरवमयी इतिहास के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्र ने कृषकों को श्री अन्न के उपभोग के फायदे बताते हुए अवगत कराया गया कि विश्व पटल पर आज श्री अन्न के उपभोग में वृद्धि हो रही है। श्री अन्न में प्रचुर मात्रा प्रोटीन, फाइबर होता है जिसके उपभोग से कई बडी-बडी बिमारियों जैसै शुगर, उच्च रक्त चाप, मोटापा आदि से बचा जा सकता है। कृषकों को श्री अन्न के उपभोग एवं उत्पादन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि श्री अन्न शरीर को स्वस्थ्य रखने के सबसे सस्ते साधन है इनके सेवन से इंसान तमाम प्रकार की बीमारी से बचा जा सकता है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एमओआईसी पलिया के नेतृत्व में रोस्टर के अनुसार ब्लॉक पलिया के जनजातीय क्षेत्र ग्राम पचपेड़ा-पोया में स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ, जिसमें एएनएम, सीएचओ, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध टैक्नीकल स्टाफ/ कर्मचारियों द्वारा सिकैल सेल एनीमिया एलीमिनेशन मिशन, गैर संचारी रोग (एनसीडी), क्षय रोग सम्बन्धित स्क्रीनिंग, जॉच, सलाह दी गई। आयुष्मान कार्ड सत्यापन कार्य सम्पादित किया।