मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत माटी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी द्वारा अमृत कलश में मिट्टी एवं चावल डालकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नेहरू युवा केंद्र की लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक अंजना बिष्ट ने बताया कि पूरे देश में 75 में अमृत महोत्सव के अंतर्गत दूसरे चरण में घर-घर जाकर माटी संग्रह का कार्य किया जा रहा है।
जिसमें नेहरू युवा केंद्र द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है बताया कि पूरे देश से मिट्टी एकत्रित कर दिल्ली में वीर शहीदों की स्मृति में बनाए जाने वाली अमृत वाटिका के निर्माण को लेकर भेजी जाएगी। जिसको लेकर स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी द्वारा कार्यालय एवं घर की मिट्टी एवं चावल अमृत कलश में डालकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।