Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

शहीद भगत सिंह जन्‍म दिवस : तीर्थनगरी में भावपूर्ण श्रद्धांजलि

गुरुवार को नगर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर महापौर अनिता ममगाईं की अगुआई में भाजपा कार्यकर्ताओं व निगम पार्षदो ने माल्यार्पण कर शहीद-ए-आजम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

तीर्थनगरी में भावपूर्ण श्रद्धांजलि
तीर्थनगरी में भावपूर्ण श्रद्धांजलि

शहीद भगत सिंह के जन्‍म दिवस पर तीर्थनगरी ऋषिकेश में उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। महापौर ने शहीद-ए-आजम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह मां भारती के सच्चे सपूत थे। जिन्होंने हंसते-हंसते मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। ऐसा वीर सपूत देश को न मिला और ना ही मिलेगा।

महापौर अनिता ममगाईं ने कहा कि भारत की आजादी में शहीद भगत सिंह का अहम योगदान रहा है। छोटी सी उम्र में ही उन्होंने इन्कलाब का नारा बुलंद कर अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था। उन्होंने कहा कि भगत सिंह और लाखों आजादी के महानायकों की शहादत के चलते देश गुलामी की जंजीरों से आजाद हुआ है। आज उन तमाम शहीदों की आत्माएं देश को मोदी के सुरक्षित हाथों में विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर होता देख प्रसन्न होती होगी।

महापौर ने  कहा कि शहीद भगत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ऐसे में शहीद भगत सिंह की जीवनी से हमें परिचित होकर उनके बताए मार्ग पर चलना होगा। उन्होंने युवाओं को शहीद भगत सिंह की सोच पर चलने का आहवान भी किया।

इस दौरान जितेंद्र अग्रवाल, पंकज शर्मा,विपिन पंत, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, अनीता रेना, विजय बडोनी, मनीष बनवाल, अजय कालरा, पवन शर्मा, शैलेंद्र रस्तोगी,अक्षय खेरवाल, सुजीत यादव, भूपेंद्र राणा , नरेंद्र शर्मा, रंजीत सिंह, विपिन कुमार, रोमा सहगल, जितेंद्र कुमार, विजय जुगलान,सन्नी सहगल, विनय कुमार, सुभाष कुमार,रमेश अरोड़ा , ज्योति सहगल, गौरव सहगल,संजय धयानी, विशाल सिंह, चरणजीत सिंह काचु, शैलेंद्र रस्तोगी , धीरेंद्र कुमार सिंह धीरू, नवीन नौटियाल, धीरेंद्र रांगढ़, विजय कुमार, जॉनी लाम्बा,  दीपक मंडल, महेंद्र वर्मा आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।


Published: 28-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल