Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर चौक : महन्त श्री विवेकानन्द गिरी ने दी लोक परम्परा की जानकारी

महन्त श्री विवेकानन्द गिरी ने दी लोक परम्परा की जानकारी
महन्त श्री विवेकानन्द गिरी ने दी लोक परम्परा की जानकारी

मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर चौक लखनऊ के महन्त श्री विवेकानन्द गिरी जी ने लोक परम्परा की जानकारी देते हुए कहा कि यह कुलदेवी पूजन की परम्परा पीढ़ी दर पीढ़ी से चली आ रही है। आषाढ़ मास में लखनऊ व आसपास जिलों के ग्रमीण क्षेत्रों से सोमवार व शुक्रवार को प्राचीन मठ श्री बड़ी काली जी मन्दिर में माता काली का लोक परम्परापगत तरीके से दर्शन पूजन हवन भजन कीर्तन करते है तथा भगवती का भोग पूड़ी लपसी (हलवा) अपने घरों से बनाकर भोग अर्पित कर सपरिवार ग्रहण करते हैं। आगे की जानकारी मन्दिर के पुजारी आचार्य शुभम पाण्डेय बताते हैं कि माँ काली को अपनी कुल देवी के स्वरूप में पूजन करते हैं वर्ष में आषाढ़ मास में यह पूजन करने पूरा का पूरा गांव आता है जिससे उनको घर परिवार व सम्पूर्ण गांव में सुख समृद्धि व खुशहाली बनी रहे आज के दिन लगभग 6 जिलो के 300 गांवों के 8500 परिवार के 90 हज़ार से अधिक भक्तो ने दर्शन किया।


Published: 30-06-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल