पाबौ निवासी बुजुर्ग महिला द्वारा चौकी पाबौ में सूचना दी गई कि उनकी बहू बिना बताए घर से कहीं चली गई है जिसका तीन-चार दिन से कुछ पता नहीं चल पा रहा है। बुजुर्ग महिला द्वारा पुलिस को बताया गया कि उनके द्वारा अपने आसपास व परिजनों से महिला के संबंध में जानकारी जुटा गई। मगर उनकी बहू का कुछ चला पता नहीं चल पाया जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में शिकायत पत्र चौकी पाबौ में दिया।
महिला संबंधित प्रकरण होने की कारण एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा उक्त प्रकरण को तत्काल गंभीरता से लेते हुए चौकी पाबौ को महिला के सकुशल बरामद किए जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए युक्त महिला को 12 घंटे की भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया है। चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पवार ने बताया कि उक्त महिला को पौड़ी के समीप से सकुशल बरामद कर लिया गया व कागजी कार्रवाई करने के बाद उक्त महिला को उनके परिजनों को सौप दिया गया है |
उन्होंने बताया कि जैसे ही पाबौ निवासी बुजुर्ग महिला द्वारा अपनी बहू के गुमशुदा होने की सूचना चौकी पाबौ को दी गई, महिला संबंधित अपराध होने के कारण पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के फोन को सर्विलांस में लगाकर उक्त महिला को पौड़ी के समीप से सकुशल बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया की महिला की खोज में लगी टीम में हेड कांस्टेबल बारूद शर्मा, कांस्टेबल रविंद्र भट्ट मौजूद रहे। महिला के सकुशल बरामद होने पर उसके परिजनों द्वारा जनपद व पाबौ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है।