स्कूटी व अन्य चोरियों के आरोप में जेल भेजे गए अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर उनसे चोरी की गई स्कूटी व चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया है थाना पौड़ी में चोरी किए गए सामान की पूर्ण बरामदगी एवं स्कूटी की चोरी की बारामदगी के लिए जेल भेजे गए लोअर बाजार निवासी अभियुक्त शाहिद खान उर्फ राजा तथा जगाधरी यमुनानगर हरियाणा निवासी धर्मवीर चौहान को पुलिस कस्टडी डिमांड पर लेकर उनसे चोरी का सामान बरामद किया गया। कोतवाल गोविंद कुमार ने बताया कि कोटद्वार रोड पर आशीर्वाद वेडिंग पॉइंट के समीप से स्कूटी चोरी तथा श्रीनगर रोड पर हुई चोरी के माल की बरामदगी के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त गणों का 20 सितंबर को पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत कराकर दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर ज्वाल्पा देवी मंदिर से पहले सीकू बुआखल रोड से स्कूटी व चोरी किए गए गहनों में एक जोड़ी सोने के झुमके दो अंगूठियां अभियुक्त धर्मवीर चौहान के घर के स्टोर रूम से बरामद किए गए।