एंकर - उत्तराखण्ड बनने से पूर्व जो सुविधाये कोटद्वार क़ो लोगों क़ो मिला करती थी उनको वापस लेने के लय आज कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति ने पुरे कोटद्वार मे चक्का जाम किया जिसके चलते तमाम दुकाने, प्राइवेट स्कूले, प्राइवेट बसें बंद दिखाई दी, आपको बता दे की कोटद्वार मे पहले दिल्ली से कोटद्वार के बीच मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन चला करती थी,कंडी मार्ग भी अब बंद किया जा चूका है ऐसे ही कई और सुविधाएं कोटद्वार की जनता क़ो मिला करती थी जो की अब बंद चुकी है जिसको दोबारा वापस करने की मांग क़ो लेकर कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति ने बंद बुलाया था जिसका व्यापक असर भी देखने क़ो मिला. ..साथ ही आकस्मिक सेवाये सुचाऊ रूप से चल रही है.