बुधवार को जिलाध्यक्ष रवींद्र राणा के निर्देशन पर आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के नेतृत्व में संजय सिलस्वाल नामक व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री की ख्याति को अपमानित करने के उद्देश्य से डाली गई पोस्ट और लिखे गए अपशब्दों को लेकर कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला को तहरीर दी। जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस तरह के अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर ओबीसी समाज में बहुत अधिक रोष व्याप्त हो गया है।
इस तरह की पोस्टों से सांप्रदायिक माहौल खराब होता है और समाज के विभिन्न वर्गों में शत्रुता, वैमनस्यता का भाव पैदा होता है ।इस तरह की घटिया मानसिकता वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि उनके इस तरह की घटिया टिप्पणियों से सामाजिक माहौल भी खराब होता है और किसी भी तरह नकारात्मकता का माहौल उत्पन्न हो सकता है ।
मंडल अध्यक्ष सुमित पँवार ने कहा कि प्रधानमंत्री संपूर्ण देश का होता है ना कि किसी एक व्यक्ति विशेष का,, इसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही अवश्य होनी चाहिए ताकि अन्य लोगों के लिए यह मिसाल बने और अन्य लोग भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह के घटिया संदेशों को ना भेजें ।
मौके पर नितिन सक्सेना , संजय शास्त्री , दिनेश सती , माधवी गुप्ता , राधे जाटव , पार्षद शिव कुमार गौतम , राजेश दिवाकर , प्रभाकर शर्मा , कविता शाह , राजेंद्र बिष्ट , सुजीत यादव , सचिन अग्रवाल , संजीव सिलस्वाल , सतीश सरदार , चंदू यादव , मनोज ध्यानी सहित अन्य मौजूद रहे।