Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

वेटलैण्ड (आर्द्र भूमि) चिन्हीकरण : जिलाधिकारी सोनिका ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

वेटलैण्ड (आर्द्र भूमि) चिन्हिकरण के सम्बन्ध जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी सोनिका ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
जिलाधिकारी सोनिका ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

 जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए वेटलैण्ड चिन्हिीकरण तकनीकि रूप से सीमांकन करने के निर्देश दिए।

वेटलैण्ड का सीमांकन करते हुए भू-अभिलेख गहनता से देखते हुए मौके पर भूमि की स्थिति का पूर्ण जायजा लें ताकि भूमिधरी/आबादी का क्षेत्र वेटलेण्ड का सही सीमांकन किया जा सके। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी नीतिशमणी त्रिपाटी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं रास्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी सहित वन विभाग, राजस्व सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Published: 20-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल